सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला , त्योहारों को देखते हुए लागू की यह नियम..

सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, त्योहारों को देखते हुए लागू किए नियम


लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारी को देखते हुए कई सारे फैसले लिए हैं। कोरोना को देखते हुए त्योहारों पर सीएम योगी के इस फैसले को ताबड़तोड़ जारी कर दिया गया है।


त्योहारों के बीच सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन अनिवार्य है। इसके लिए अधिकारियों को आदेश दिया गया है।


सीएम योगी ने कहा है की उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामूहिक आयोजनों की सीसीटीवी व वीडियोग्राफी कराई जाए और इनकी रिकार्डिंग जिला प्रशासन द्वारा न्यूनतम एक माह तक सुरक्षित रखी जाए।


पूरे प्रदेश में मास्क लगाना अनिवार्य होगा और त्योहारों के बीच किसी भी हाल में सोशल डिस्टेंसिन्ग को तोड़ने पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।


भीड़ भाड़ के इलाकों में मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा।


सीएम योगी ने कहा है की उत्तर प्रदेश के किसी भी कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का समाजिक आयोजन नहीं किया जायेगा।


यदि कोई व्यक्ति इन बातों का पालन नही करता है तो उसे खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गए।