राजधानी के भीड़भाड़ वाले नाका इलाका में थाने के वॉलपेपर से शरीरा लूटपाट...

 

राजधानी के भीड़भाड़ वाले नाका इलाके में थाने के पास व्यापारी से  सरेराह 15 लाख की लूट।

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रही है ना कोई खौफ है ना कोई डर बगल में नाका हिंडोला चौराहा चौराहा और हिंडोला चौकी होने के बावजूद भी लूटपाट का अंजाम तेजी पर बेखौफ होकर जुल्म और लूटपाट का माहौल और उनके अंदर बेशर्मी की सीमा बढ़ती जा रही है उन्हें ना किसी का खौफ का डर ना किसी अंजाम का डर है

कानपुर के मोबाइल व्यापारी के कर्मचारी को सरेराह असलहे के बाल पर लूट ले गए बेखौफ बदमाश।

 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम।

सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार।

सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 

हर्ष बदलानी।