लखनऊ मोहित लोधी सिपाही ने रक्तदान कर बचाई जिंदगी...

कलाम द ग्रेट न्यूज़ - हर्ष बदलानी। 

 लखनऊ मोहित लोधी आलमबाग थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था मे पड़े  व्यक्ति को ट्रॉमा सेंटर में रक्तदान कर मिशाल कायम कर पुलिस विभाग का नाम रोशन कर दिया ! जानकारी के अनुसार सर्वप्रताप रॉय ( 47 ) ग्राम - कटघरा , जिला- मऊ को आलमबाग पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान  अवस्था में पड़ा पाया ! पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया ! ट्रॉमा सेंटर ( ICU ) में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे सर्वप्रताप को खून की ज़रूरत थी ! जानकारी पाकर ट्रॉमा सेंटर पहुँचे थाना गौतमपल्ली में तैनात सिपाही प्रभाकर कनौजिया ने उन्हें  रक्तदान कर समाज मे मिशाल कायम करते हुए ! पुलिस विभाग का नाम रोशन कर दिया !