अमीनाबाद में सुनील कुमार आजाद ने लगाई महिला सम्बोधन चौपाल..

 *ब्रेकिंग*

*अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद  ने लगाई महिला चौपाल*



*मिशन शक्ति के तहत ग्रेनमार्केट सन्तोषी माता मंदिर पार्क में लगाई महिला चौपाल महिलाओं से किया संवाद* 


तेज तर्रार *इस्पेक्टर अमीनाबाद   सुनील कुमार आजाद* ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपको दिक्कत रात बिरात आती है तो थाना क्षेत्र में बने हैं तीन पिंक बूथ किसी भी समय आप जाकर मदद मांग सकती हैं साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में भी *इस्पेक्टर अमीनाबाद* ने बताया एवं किस प्रकार से योजनाओं का लाभ मिल सकता है वह भी थानेदार आपको बताएंगे


 *इस्पेक्टर ने बताया अगर थाने में आप की सुनवाई नहीं होती है तो तत्काल एसीपी या मुझे फोन करके आप डायरेक्ट मैसेज कर सकती है मैं रात भर फोन उठाती हूं* 


*पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसएचओ अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद चौकी इंचार्ज विनय प्रकाश गुप्ता ,सतेंद्र कुमार वर्मा,अरविंद कुमार, अवनीश कुमार यादव एवं दीपक कुमार भारी संख्या में महिला एवं पुरुष सिपाही मौजूद रहे*