डीएसपी अपर्णा रजत कौशिक ने लगाई चौपाल, एसीपी प्रकाश अग्रवाल भी मौजूद रहे.
*ब्रेकिंग*


*डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने लगाई महिला चौपाल, साथ मे एडीसीपी मनीषा सिंह और एसीपी प्रकाश अग्रवाल भी मौजूद रहे*




*मिशन शक्ति के तहत नाका थाने के अंतर्गत होटल स्काई में लगाई महिला चौपाल महिलाओं से किया संवाद* 

*तेज तर्रार आईपीएस अपर्णा  रजत कौशिक ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपको दिक्कत  आती है तो थाना क्षेत्र में बने हैं  पिंक बूथ पर आप जाकर मदद मांग सकती हैं साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में भी डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया की किस प्रकार से योजनाओं का लाभ मिल सकता है, सम्बंदित थानेदार से आप महिलाओं की शक्ति की सारी  जानकरी ले अपने अधिकार जाने, थाने जा कर आप किसी भी प्रकार की जानकारी कभी भी ले सकते* 


 *डीसीपी ने बताया की अगर थाने में आप की सुनवाई नहीं होती है तो तत्काल एसीपी या मुझे फोन करे, 1090 की मद्दत से आप डायरेक्ट  अपनी बात बता कारवाही करा सकती है और आपकी सेवा में लखनऊ पुलिस हर वक़्त आपके  साथ है* 

*पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसएचओ नाका तेज बहादुर सिंह, एडिशनल स्पेक्टर अनूप सरोज, चौकी इंचार्ज संतोष सोनकर , दिनकर वर्मा, अमरनाथ चौराशिय, सूर्यसेन सिंह ,महिला उपनिरीक्षक अकृष्णना यादव, एवं कांस्टेबल रवि सिंह भारी संख्या में महिला एवं पुरुष सिपाही मौजूद रहे*
                                       
            कलाम द ग्रेट न्यूज़
रिपोर्ट हर्ष बदलानी।