वरमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ लोग हंसने लगे, दूल्हा जननी के चरणों में...

 जब बेटियां तो घर को बस आती है तो दिल का एहसास किसी को नहीं होता उन्हें क्या पता पीछे क्या छोड़कर आती है और आगे क्या पढ़ाती है दे दो बेटियां हैं साहब ना तो मां का हिसाब है ना तो बेटी का हिसाब धन्य है वह मां जो जन्मे इन बेटियों को जननी के रूप में आती हैं अब घर घर खुशियां महक आती हैं ऐसी बेटियों को कलाम द ग्रेट न्यूज़ सलाम करता हैं 


जैसे ही वरमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ तो दूल्हे ने दुल्हन के कदमों में अपना सर झुका दिया

यह देख सभी हंसने लगे दूल्हे ने जवाब दिया

1.  मेरी वंश को यही आगे बढ़ाएगी

2. मेरे घर की लक्ष्मी कह लाएगी

3. मेरी मां बाप की इज्जत करेगी और उनकी सेवा करेगी

4. मुझे पिता जैसी खुशी प्राप्त करवाएगी

5.  प्रसव के समय मौत को मेरे  बच्चे के लिए मौत को छूकर आएगी

6. इसी  से मेरे घर की नींव है

7.  इसके व्यवहार से ही समाज में मेरी पहचान बनेगी

8. अपने मां-बाप को छोड़ कर यह मेरे लिए मेरे पीछे आई है

9. अपनों से नाता तोड़ कर उसने मुझ से नाता जोड़ा है

 तो क्या हम थोड़ा सा सम्मान भी नहीं दे सकते क्या इन महिलाओं के कदमों में सर झुकाना हास्य है तो मुझे जमाने की परवाह नहीं 

Dil se salute ❤️❤️❤️❤️

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 

सम्पादक - जय शंकर यादव। 

Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image