बस्ती 28 जून हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है | शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन सड़क दुर्घटना में किसी की मौत का समाचार ना सुनाई पड़े |
ताजा मामला थाना छावनी थाना क्षेत्र के खतमसराय नेशनल हाईवे का है जहां फैजाबाद की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बस ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी | जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए तथा एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गयी |
मृतक की पहचान लैला तून निवासी खतम सराय थाना छावनी बस्ती के रूप में हुयी |
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पांडे ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस अस्पताल भेजवाया |
लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
कलाम द ग्रेट न्यूज़।
वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।