राजधानी लखनऊ मदेहगंज थाना क्षेत्र में सट्टे का धंधा चरम पर..

 *ब्रेकिंग* *लखनऊ

*पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे मदेयगंज क्षेत्र के सट्टेबाज*

*राजधानी लखनऊ के मदेहगंज थाना क्षेत्र में , सट्टे का धन्धा कई सालों से लगातार चल रहा ,भांडु मोहल्ला ,बड़ी पकरिया, मशालची टोला, अवध गेस्ट हाउस , खदरा पानी की टंकी ,विष्णु लॉन,सरवर स्कूल,छोटीपकरिया , कुम्हारन टोला,* *नगरी,रामलीला ग्राउंड,शिव चरन होटल,खदरा हॉस्पिटल के पीछे,टी जी हॉस्टल, वर्मा बिल्डिंग,ब्रह्म नगर  ,शाहदोशी मजार  इन सब इलाको में सट्टे का कारोबार पूरी तरह पाव पसार चुका है ,  जिसमें बड़ी पकरिया पर सटोरियों का फैला है बहुत ही बड़ा जाल सूत्रों के अनुसार बताएं तो क्षेत्रीय पुलिस निजी प्रलोभन को लेकर नहीं करती कोई भी कार्यवाही, कार्यवाही के नाम पर सिर्फ पुलिस करती है* *औपचारिकता,ये सिलसिला काफी सालो से चल रहा है थाने तक ही हो पाती है  कार्यवाही, फिर उसके बाद रोज की तरह सट्टे के कारोबारी भी खुश, और बिना डर खौफ के धंधा भी जोर शोर से ।*

*आखिर कौन है इन सबके पीछे जो इन सटोरियो को जेल की सलाखों के पीछे जाने से बचाने वाला,क्या वजह है कि कार्यवाही सिर्फ थाने स्तर तक ही सिमट के रह जाती है, फिर आम दिनों की तरह इनका कारोबार चालू रहता हैं, न जाने कितने घरो को बर्बाद कर दिया इस कारोबार ने,लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ* *औपचारिकता ही दिख रही कई सालों से,पूरी तरह पाव जमा चुके इस कारोबार ने न जाने कितने घर बर्बाद कर दिए।आये दिन यही वजह है जो चोरी और लूट जैसी घटना लगातार बढ़ रही ।*


*अब देखना है कि क्या फिर एक बार कार्यवाही थाने स्तर तक ही सिमट के रह जायेगी ,या फिर प्रशाशन इनके लिए कोई सख्त आदेश लाएगा ।*


*कब चलेगा इस सट्टे के कारोबार पे बुलडोजर*