आज श्री जगन्नाथ जी भाई बहन के साथ देने दर्शन...

 *आज श्री जगन्नाथ भाई व बहन के साथ देगे दर्शन*



। शहर में आज  जगन्नाथ यात्रा की धूम रहेगी। पूरे विधि-विधान के साथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें श्री जगन्नाथ और अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ निकलेंगे। इनके दर्शन के लिए खासी भीड़ मौजूद रहेगी। भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रा के मार्गों पर विशेष व्यवस्था की गई है। 99 जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। स्वर्गीय महंत शत्रुघ्न दास रथयात्रा कमेटी के माध्यम  से  रथ यात्रा मारवाड़ी गली से शुरू होगी और फतेहगंज, गणेशगंज, नाका, गुरुद्वारा ,बांसमंडी, लाटूश रोड ,कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद होकर के कार्यक्रम स्थल पर समाप्त होगी। दोपहर तीन बजे छप्पन भोग श्री जगन्नाथ को लगाया जाएगा। उसके बाद सायं 4 बजे आरती होगी फिर सायं 4:45 बजे से यात्रा शुरू होगी। महाप्रसाद का वितरण भी होगा। कार्यक्रम के सहायक मंत्री प्रेम शंकर पाठक ने बताया कि पूरी भव्यता के साथ श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर समस्त भक्त अपने तन मन के साथ भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा की तैयारी में मौजूद है।