लखनऊ घंटाघर पार्क में सज रही है अवैध दुकानें।
घंटाघर पार्क में पुलिस की शह पर सजती है अवैध दुकानें,* *अवैध दुकानदार लोगों की जिंदगी के साथ कर रहे खिलवाड़,* नवाबों के शहर लखनऊ हुसैनाबाद क्षेत्र में ऐतिहासिक घंटाघर पूरे विश्व में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। इस ऐतिहासिक धरोहर के सौंदर्य को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक नवाबों के शहर आते हैं। यहां के बाशिंदों के लिए घंटाघर किसी कोहिनूर से कम नहीं है। घंटाघर पार्क के बाहर अवैध तरह से दुकान लगाने वाले दुकानदार लोगों की जिंदगी के साथ कर रहे खिलवाड़। अवैध दुकानों पर कमर्शियल सिलेंडर की बजाय घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल धड़ल्ले से जारी है। चौकी प्रभारी तमाशा गिर बने हुए हैं। आंखों के सामने सारा तमाशा मजे से देख रहे हैं। *चौकी प्रभारी किसी बड़े घटना का कर रहे इंतजार।* गर्मियों के दिनों में बड़ी तादाद में लोग परिवार के साथ मनोरंजन करने के लिए घंटाघर पर पहुंचते हैं। घंटाघर पार्क में पर्यटकों हो सकते हैं किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार। अवैध दुकानों पर कमर्शियल की बजाए घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा है। जो किसी बड़ी घटना को दावत दे रहा। ऐसे में खाद्य़ आपूर्ति विभाग द्वारा भी इन अवैध दुकानों को अनदेखी की जा रही है। अधिकारियों की आंखों के सामने यह सब अवैध दुकानें सज रही है। किसी दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। एक-दो दुकानदारों को भगाकर अपना दामन झाड़ा लेते है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़।
रिपोर्ट पत्रकार हर्ष बदलानी।