जिलाधिकारी ने कलेक्टर कार्यालय का किया औचक निरीक्षण दिए निर्देश..

जिला सम्वाददात - जे0 पी0द दूबे। 

*जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया औचक निरीक्षण दिए निर्देश*

बस्ती 20 जून भी    जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट स्थित सभी पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि कार्यालय में संबंधित अधिकारी,पटल सहायको का नेम प्लेट नही लगा है |इस पर उन्होने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि अपना नेम प्लेट लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी पाया कि तहसीलवार बस्ता भिन्न-भिन्न कलर के पाये गये, जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबधित को निर्देशित किया कि एक तहसील का बस्ता एक ही कलर में रखना सुनिश्चित किया जाय।  उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है कि कार्यालय में अभिलेखो का रख-रखाव सही एवं सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाय तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाय। निरीक्षण के दौरान सूर्यलाल, मुहम्मद मुजतवा एवं संबंधित कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image