मवैया ओवरब्रिज के नीचे नाली जाम, आलमबाग पुलिस की मदद से नगर निगम को जा रही है मोटी रकम...

 "मवैया ओवर ब्रिज के नीचे नाली जाम, आलमबाग पुलिस की मदद से नगर निगम को जा रही मोटी रकम*"

एक तरफ उत्तर प्रदेश के यशस्वी बाबा, मुख्यमंत्री योगी महाराज का निर्देश है कि लखनऊ में किसी भी जगह पर कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

तो सराय डु ओर की राजधानी नाऊन के अंतर्गत मवइया एक्सप्रेस पर बनी पुलिस चौकी के नीचे ओवरब्रिज के नीचे रोल चाउमीन बर्गर के शौकीनों के कारण पुल के नीचे की जगह से भीषण जाम लग जाता है जिससे आम जनता को परेशानी होती है परेशानी पर मजबूर होना पड़ता है।

आप को मीडिया वाले बता कर आलमबाग पुलिस पर अपना रौब दिखा रहे हैं।

यहां सवाल यह उठ रहा है कि नगर निगम और उत्तर प्रदेश पुलिस क्या मीडियाकर्मियों को गैरकानूनी काम करने में मदद करती है या फिर मोंटी नेट के चक्कर में इन तीनों पर कार्रवाई करने से कतराती है।

विचारक की बात यह है कि प्लास्टर ड्राइव के दौरान जब किसी व्यक्ति का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं होता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है। अवैध तरीके से लाखों की संख्या में लाखों प्लाट वाले जो दसियों दिन से दस दिन तक ठेले स्थापित कर बंदोबस्त कर चुके हैं, वे नगर निगम और एनएचएम पुलिस दोनों मेहरबान रहते हैं।

यदि कोई पत्रकार ऐसी खबरें देता है तो ओबीसी पत्रकार से वैल्युएबल ग्लाइडर वैलेंस का आरोप लगाया जाता है जिससे पुलिस बड़ी आसानी से जांच कर लेती है। कहा तक ग़लत है या सही है वह जांच नहीं लगी होगी।

अब देखने वाली बात ये होगी कि जो पत्रकार इस खबर को संदर्भित करता है उसे स्मारक में ले जाया जाएगा और फिर मीडिया के दावे से उल्टे ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकार पर कार्रवाई करके अख़बारों में सब कुछ सही चल रहा है दिखाया जाएगा।

       कलाम द ग्रेट न्यूज़। 

पत्रकार - हर्ष बदलानी। 

Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image