डीसीपी अपर्णा राज कौशिक, सेंट्रल जोन की एडीसीपी मनीषा सिंह, एसपी कैसरबाग प्रकाश अग्रवाल के निर्देश दोपहिया वाहनों पर चलाया गया अभियान....

 *ब्रेकिंग ,लखनऊ*   *



डीसीपी अपर्णा राज कौशिक, सेंट्रल जोन की एडीसीपी मनीषा सिंह ,एसीपी कैसरबाग प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में चलाया गया चिकिंग अभियान।*  *



नाका थाने के अंतर्गत राजेन्द्र नगर चौराहे पर नाका इस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में राजेंद्र नगर चौकी इंचार्ज संतोष सोनकर , मोती नगर चौकी इंचार्ज  राकेश सिंह , कांस्टेबल अंकित चंदेल और अन्य पुलिस कर्मी चेकिंग अभियान में मौजूद रहे।*   *चैकिंग अभियान मैं बिना हेलमेट ट्रिपल सवारी बैठा कर जा रहे लोगों, और बिना डियाल का हुवा चालान।*  *आने जाने वालें वाहनों की भी जांच की गई साथ ही साथ पुलिस को देख भाग रहे वाहनों के चालक से भी हुई पूछताछ*  *बिना कागज व बिना हेलमेट वाले लोगों का किया गया चालान, किसी को दी हिदायत*

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 

हर्ष बदलानी।