नकारात्मक और क्रोध को शांत करने के लिए करें हनुमान जी के ये करे उपाए....

 नकारात्मक और क्रोध को शांत करेंने के लिए हनुमान जी के ये करे उपाय..

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। संकटमोचन हनुमान जी अपने भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं। जिन लोगों को क्रोध अधिक आता है और क्रोध में अपना आपा खो देते हैं। ऐसे लोगों को हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। क्रोध पर काबू पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा सबसे उत्तम मानी गई है। 

मंगलवार के दिन व्रत रखने और विधि पूर्वक पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से मन शांत रहता है और व्यक्ति के मन से नकारात्मक विचारों का नाश होता है। नकारात्मक विचार व्यक्ति के क्रोध में वृद्धि करते हैं इसलिए व्यक्ति को नकारात्मक विचारों से सदैव दूर ही रहना चाहिए।

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं। प्रात: स्नान करने के बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने आसन बिछाकर विधि पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे क्रोध की समस्या दूर होती है। इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी विशेष लाभकारी माना गया है। हनुमान जी की पूजा सुबह और शाम दोनों समय करनी चाहिए।

हनुमान जी चोला चढ़ाने से बहुत प्रसन्न होते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने से जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है। तनाव आदि की समस्या भी दूर होती है। हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव भी शांत होते हैं। हनुमान जी की पूजा में नियम और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

कलाम द ग्रेट न्यूज़। 

सम्पादक - जय शंकर यादव।