नाबालिग यौन शोषण केस, बृजभूषण को दिल्ली पुलिस की क्लीनचिट..

 नाबालिग यौन शोषण केस, बृजभूषण को दिल्ली पुलिस की क्लीनचिट:

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को 2 अदालतों में चार्जशीट दाखिल की। एक चार्जशीट 6 पहलवानों के आरोपों पर रॉउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की। वहीं दूसरी नाबालिग के यौन शोषण के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। इस मामले में बृजभूषण को क्लीन चिट मिल गई है। चार्जशीट में असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है.

       कलाम कद ग्रेट न्यूज

रिपोर्ट - पत्रकार हर्ष बदलानी।