- ब्रेकिंग न्यूज, लखनऊ।
सहादतगंज पुलिस का एक और कारनामा आया सामने,*
*मकान पर कब्जा दारी को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में,*
*न्याय के लिए दर दर भटक रही बुज़ुर्ग महिला*
*एसीपी के आदेश को ठेंगे पर मारता कॉन्स्टेबल*
राजधानी लखनऊ के थाना सआदतगंज क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग शकुंतला देवी के कमरे पर दबंगों द्वारा ताले के ऊपर ताला डालकर कब्ज़ा करने का सनसनी खेज़ मामला प्रकाश में आया है,पीड़ित बुजुर्ग ने एसीपी से मदद की गुहार लगाई। स्थानीय पुलिस के सरंक्षण के चलते नहीं मिल पा रहा बुजुर्ग महिला को न्याय,
न्याय के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग महिला।
मालूम हो कि पीड़िता ने अपने देवर राजकिशोर को कमरा रहने के लिए दिया था। राजकिशोर का दिनांक 11,02 2023 को निधन हो गया।
जिसके बाद देवरानी शांति देवी के पुत्रगण उक्त कमरे पर करना चाहते हैं अवैध क़ब्ज़ा।
जिसको लेकर दिनांक 25,05,2023 को चौकी कश्मीरी मोहल्ला पर बड़े बुजुर्गों के बीच लिखवाया गया था समझौता।
उसके ब वजूद शांति देवी के पुत्र सनी प्रकाश ने पीड़ित के ताले पर डाल दिया दूसरा ताला ।
पीड़ित का पुत्र चंन्द्र प्रकाश ताला खोलने की बात करने गया। तो उसके साथ दंबग सनी ने की मारपीट और भगा दिया।
पीड़ित बुज़ुर्ग महिला जब दबंग सनी की शिकायत लेकर कश्मीरी मोहल्ला चौकी पहुंची तो वहां पर तैनात कॉन्स्टेबल पूर्ण सिंह ने उलटे डांट कर भगा दिया।
पीड़िता का आरोप है कि कॉन्स्टेबल पूर्ण सिंह कि शह पर दंबग सनी ने मकान पर कब्ज़ा किया है।
*पीड़िता ने कहा कि चौकी प्रभारी की भूमिका भी संदिग्ध है।*
पीड़िता जब इसकी शिकायत लेकर बाजार खाला एसीपी के पास गई। एसीपी साहब ने तत्काल फटकार लगाते हुए कहा कि जैसे सब रह रहे हैं। वैसे इस बुजुर्ग महिला को भी रहने दिया जाए।
एसीपी की डांट के बाद पुलिस फोर्स घर आई, पीड़िता के पुत्र से कहा कि फोन करेंगे चौकी पर आ जाना।
कल रविवार को पीड़िता के पुत्र के पास फोन आया कि अकेले चौकी पर आ जाओ, पीड़िता का पुत्र चौकी पहुंचा तो वहां पर 15-20 लोग पहले से मौजूद थे।
कॉन्स्टेबल पूर्ण सिंह ने पीड़िता के पुत्र पर दबाव बनाना शुरू किया आखिर सिपाही पूर्ण सिंह क्यों ले रहे इतनी दिलचस्पी,
पीड़िता का आरोप है कि कश्मीरी मोहल्ला पुलिस की मिलीभगत से अपराधियों के हौसले बुलंद है। क्या पुलिस का काम अब दूकान मकान पर क़ब्ज़ा कराना रह गया हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज़।
पत्रकार - हर्ष बदलानी।