लखनऊ नगर निगम अधिकारी नहीं दे रहे थे क्षेत्र में ध्यान नगर आयुक्त का नगर सुंदर बनाने का बयान...

 लखनऊ नगर निगम के अधिकारी नहीं दे रहे क्षेत्र में ध्यान, नगर आयुक्त गए रहे लखनऊ को सुन्दर बनने का अभियान 



जॉन -1 के बसमण्डी अशोक नगर के नीचे, ट्रेत्र के राधेकृष्ण मंदिर के सामने खड़िया कर दी ऐसे ही मुख्य रोड पर मलबा रखने की इमारत।

इमारत का मलबा खुला खुला पड़ा रहता है सड़क पर नगर निगम इंजीनियरिंग विभाग से एक बार भी जारी नहीं हुई कार्यवाही या नोटिस।

राधेकृष्ण मंदिर में आने पर भक्तों और राहगीरों को पहली कठिनाई होती है।

सुबह उसी स्थान से कुछ ही दूरी पर आते हैं क्षेत्र की सफाई अधिकारी पर ध्यान देकर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं