अयोध्या नेशनल राजमार्ग पर ट्रैक एक और टैंकर में जोरदार टक्कर से हादसा हुआ, डायल 112 मौके पर पहुंची..

 *अयोध्या न्यूज़*

  ट्रक और टैंकर में जोरदार टक्कर से हादसा अयोध्या नेशनल राजमार्ग पर

आज सुबह 7:30 पर अयोध्या नेशनल हाईवे राजमार्ग का आवागमन बंद हो गया.

लखनऊ के अयोध्या की तरफ से आ रहे टैंकर और ट्रक में भीषण टक्कर होने के कारण आवागमन में बाधित हुई. नेशनल हाईवे पर आने वाले वाहन लंबी कतार लगने से काफी जाम हो गया एक घंटा कड़ी मशक्कत के बाद डायल 112 नंबर जब आई तो रास्ते को किलियर कराया गया और पुनाह बस्ती की तरफ का आवागमन शुरू हो गया.

कलाम द ग्रेट न्यूज़। 

सम्पादक - जय शंकर यादव।