4 जुलाई को दुश्मनों की 17 गोलियां झेल करके, टाइगर हिल पर विजय पाने वाले परम योद्धा और देश को गौरवान्वित परमवीर चक्र विजेता को बार-बार सलाम... .

आज उस देश के परमजीत वीर चक्र से सम्मानित यदुवंशी को कलाम द ग्रेट न्यूज़ की तरफ से देश के गौरव को सम्मानित करने वाले योद्धा को सलाम है जय हिंद जय भारत.

आज ही के दिन 4 जुलाई 1999 जान की बाजी लगाकर दुश्मन की 17गोलियां झेलकर भी अदम्य साहस के परिचय देते हुए योगेंद सिंह यादव जी ने टाईगर हिल पर तिरंगा 🇮🇳 🇮🇳 फहराया था और पाकिस्तान सेना को धूल चटाई थी

जान की बाजी लगाकर दुश्मन की 17गोलियां झेलकर भी अदम्य साहस के परिचय देते हुए कारगिल युद्ध में सामरिक टाइगर हिल चोटी फतह करने में अनुकरणीय भूमिका रही। कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव को टाइगर हिल का टाइगर कहा जाता है

कारगिल युद्ध के दौरान 4 जुलाई 1999 की कार्रवाई के लिए उच्चतम भारतीय सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। मात्र 19 वर्ष की आयु में परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले ग्रेनेडियर यादव, सबसे कम उम्र के सैनिक हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ।