उत्तर प्रदेश लखनऊ के बिजनौर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 85 वाँ स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र केरिपुबल, बिजनौर, लखनऊ (उ0प्र0) संख्या- एम-पाँच-01/2023 रात दो. 

दिनांक

27/7/2023

प्रेस नोट

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 85वाँ स्थापना दिवस समारोह हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया ।

मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप केन्द्र केरिपुबल, बिजनौर, लखनऊ में दिनांक 27/07/2023 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 85वाँ स्थापना दिवस हर्सोउल्लास के साथ श्री सतपाल रावत महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर श्री भूपेन्दर कुमार, उप महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, श्री दिनेश कुमार त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक, रेंज लखनऊ, श्री शशि प्रकाश सिंह, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र लखनऊ, श्री सुनील कुमार, उप महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, श्री एस०एस०एच० रिजवी कमान्डेण्ट ग्रुप केन्द्र लखनऊ व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व जवानों की उपस्थिति में मनाया गया ।

2 इस अवसर पर बल के जवानों को संबोधित करते हुए माननीय मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए भारत माता की जय के साथ इस बल के गौरवशाली इतिहास के 84 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं अर्पित की तथा बल के राजपत्रित अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों जवानों व सेवानिवृत्त कार्मिकों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदत सराहनीय सेवा पदक को अपने कर कमलों द्वारा महानिरीक्षक की अगुवाई में उनके सीने पर अलंकित कर व उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रिवर्ज पुलिस बल का गठन 27 जुलाई 1939 में काउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस के रूप में मध्य प्रदेश के नीमच में हुआ था । यह बल आजादी से पूर्व व अजादी के बाद भी देश सेवा में अपनी सराहनीय अहम भूमिका निभायी है।

5 यह बल आतंरिक व्यवस्था को बनाए रखने वाली महत्वपूर्ण संगठन है । देश में आयी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव व राहत कार्य में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

6 इस पावन अवसर पर श्री सतपाल रावत, महानिरिक्षक, मध्य क्षेत्र ने पुष्प गुच्छ भेट कर मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनन्दन किया तथा माननीय मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय देते हुए आज के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पदक से सम्मानित अधिकारीगण एवं जवानों को हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएं दी। स्वागत भाषण में महानिरीक्षक ने केरिपुबल के अमर शहीदों को शत-शत नमन करते हुए इस बल के स्वर्णिम संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि बल ने हजारों अधिकारी व जवानों ने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी है जिन्हें महामहिम राष्ट्रपति सेवा पदक से अलंकृत किया जा चुका है ।

7 अन्त में श्री शशि प्रकाश सिंह उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र लखनऊ ने धन्यवाद ज्ञापित कर आज के पुलिस सेवा पदक अलंकृत अधिकारीगण एवं वीर जवानों को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि अपनी मातृभूति की सेवा के उत्साह में अपने देश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुशासित होकर नये जोश से अपनी ड्यूटियों का निवर्हन करना है । माननीय मुख्य अतिथि महोदय के मार्गदर्शन ने हम सभी को एक नया ऊर्जा का संचार पैदा कर दिया है इसी नये ऊर्जा व साहस के साथ हम सब देश की रक्षा में कार्य करते रहेगें । देश सेवा ही सर्वोपरि सेवा है ।


                 ( प्रेम कान्त चौब ) उप कमान्डेण्ट (प्रशासन)

कलाम द ग्रेट न्यूज़। 

सम्पादक - जय शंकर यादव।

सम्पर्क सूत्र - 9129074590, 9453288935 


Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image