भदेश्वर नाथ मंदिर तक सायकिल से एएसपी ने की यात्रा लिये व्यवस्था का जायजा...
एसपी साहब ने भाव विभोर होकर के भदेश्वर नाथ तक यात्रा किया और सारे व्यवस्था का जायजा लेते हुए कर्तव्य का पालन किया

*एस पी ने सायकिल से भदेश्वर नाथ तक की यात्रा कर तैयारियो का लिया स्वागत*

9 जुलाई को पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा कावड़ यात्रा और भदेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने की बातचीत और सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए मुख्य मार्ग से भदेश्वर नाथ मंदिर तक की यात्रा की गई।

 इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कावड़ यात्रा और मॉल को सकुशल मशीनरी उपकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।.

कलाम द ग्रेट न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।