भगवान का भी करिश्मा अजीब है
यह नन्हा सा बालक जिसकी उम्र 2 वर्ष है अपनी बड़ी बहन प्रियांशी और पल्लवी के साथ बैठा है ,ऐ बहनें अब इसकी मां भी हैं ,अभिभावक भी हैं और हर दुख-दर्द की दवा भी ! इनके कंधों पर इसी उम्र से ही बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है ! 3 जून 2023 दिन शनिवार समय लगभग 11:00 बजे इन बच्चों की मां और सबसे बड़ी बहन का सड़क दुर्घटना में हृदय-विदारक मृत्यु हो गई ! #कमपोजिट_विद्यालय #निपनियां_हरैया_बस्ती में पढ़ने वाली यह दोनों बच्चियां घर के काम, छोटे भाई की देखभाल करने साथ ही साथ विद्यालय में पढ़ाई भी कर रही हैं !
मै समाज और शासन प्रसासन से मार्मिक अपील करता हूँ कि आप लोग आगे आकर बच्चियों की मदद करें#
नोट- बस्ती से अयोध्या जी तरफ नेशनल हाईवेपर चलेंगे तो हर्रैया तहसील से पहले संसारीपुर चौराहा है
वही से उत्तर दिशा जो रोड गयी है उसी पर केशवपुर ग्रामसभा है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़।
वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।