कलाम द ग्रेट न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश।
97210 711 75
*आईटीबीपी मैं तैनात बस्ती के जवान की हुयी आकस्मिक मृत्यु*
बस्ती जुलाई जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले जवान नीलेश यादव कि प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गयी |
तबीयत खराब होने की सूचना पाकर परिजन प्रयागराज पहुंचे तथा वहां सुधार होता ना देख उसे लेकर लखनऊ गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी |
परिजन नीलेश लाश को लेकर घर आए जहां सरयू घाट कलवारी टांडा पर नीलेश का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया |
भारत तिब्बत सीमा बल के जवानों द्वारा निलेश को अंतिम सलामी दी गयी |
गौरतलब है कि नीलेश यादव की भर्ती 2012 में आरक्षित पद पर हुई थी तथा वर्तमान में वह प्रयागराज में 18वीं बटालियन में तैनात थी |
नीलेश के अचानक मृत्यु हो जाने से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी |