सीमा हैदर की पूछताछ में जुटी एटीएस की टीम, साथ ही साथ सचिन से भी पूछताछ जारी..

 नोएडा *खबर *

क्या सुना है दर्द खुफिया जासूस है इसका पता लगाने के लिए एटीएस की टीम द्वारा पूछताछ प्रक्रिया जारी रही सीमा हैदर किस मकसद के लिए आई है और उसके कितने चेहरे रुके हुए हैं यह जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश एटीएस उस्ताद कर रही है. क्या सच्चाई है अभी तो पता नहीं लेकिन सचिन का प्यार सच्चा है क्या या सीमा हैदर किसी खास मकसद से तब्दील करने वाली फिराक में थी. 

सीमा हैदर से UP-ATS की दूसरे दिन पूछताछ पूरी हुई

सीमा हैदर से आज करीब 9 घंटे हुई पूछताछ. 

सीमा हैदर से कल भी 8 घंटे की पूछताछ. 

सीमा हैदर और सचिन से आज की गयी पूछताछ. 

सीमा हैदर के अकाउंट के बारे में पूछताछ की गई. 

सोशल मीडिया से जुड़े अकाउंट के बारे में पूछताछ. 

पाकिस्तान में बीतने वाले जीवन के बारे में पूछा

कितने इंडियन लोगों के टच में थी उसको लेकर पूछा

सचिन के अलावा और कितने इंडियन लोगों के टच में थी

सीमा यूपी एटीएस को लगातार कर रही है गुमराह 

सीमा हैदर घुमा फिरा कर दे रही है जवाब 

सीमा हैदर ने तमाम सवालों जवाब में चुप्पी साधी.

सीमा हैदर के मंसूबों को नाकाम

सीमा हैदर से एटीएस की टीम पूछताछ जारी रखा.

कलाम द ग्रेट न्यूज़।