लखनऊ सीतापुर मड़ियावा आईआईएन क्रॉसिंग पर फीता काटकर शुभारंभ रक्षा मंत्री द्वारा शिलान्यास लोकार्पण..

 Lucknow Sitapur Road,, (लखनऊ, सीतापुर राजमार्ग खबर) 

लखनऊ सीतापुर रोड खंड मड़ियावा आईआईएम क्रॉसिंग पर फोरलेन एलिवेटेड कोरिड का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी राज मंत्री माननीय बीके सिंह वाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी मौजूद रहे और बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद होकर शिलान्यास लोकार्पण में भागीदारी बनाएं आवागमन के मद्देनजर रखते हुए सीतापुर लखीमपुर खीरी पीलीभीत राजमर्ग को जोड़ने का काम करेगा. तथा ट्राफिक से भी भीड़भाड़ और पुस्तक मिलती रहेगी आवागमन साधनों का होता रहेगा.

कलाम द ग्रेट न्यूज़। सम्पादक जय शंकर यादव।