बस्ती जिला के पद पर पुरानी बस्ती में शराब ना मिलने पर नाले में कुदा आदमी....

*नशेबाज दारू के लिए नाली में कूदा*

 बस्ती  जुलाई      शराब के लिए आदमी क्या नहीं कर सकता है |

 दारू के नशे में डूबे  आदमी को जब और दारु नहीं मिली तो वह गंदे नाली में कूद गया |

 मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सुरतिहवा वार्ड मेहदावल रोड का है 

 लोगों ने जब उसको बुलाया निकलने के लिए कहा तो उसने कहा पहले दारू लाओ तब निकलूंगा |

 सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सफाई कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद  उसको बाहर निकलवाया |

 बाहर निकलने के बाद भी वह दारू की मांग कर रहा था और ना मिलने पुनः नाली में कूदने की कोशिश भी किया  |