बस्ती जिले में पत्रकार की पिटाई कर मोबाइल छीनने वाले चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज...

 *बस्ती से बड़ी खबर*

पत्रकार की पिटाई कर मोबाइल छीनने वाले चार के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज

खबर चलाने से बौखलाए चेयरमैन धीरसेन ने गुर्गों के साथ मिलकर पीटा 

मनबढ़ धीरसेन और उनके गुर्गों ने पत्रकार को लाठी हाकी से पीटा

पत्रकार अनूप बर्नवाल ने थाने पर दिया तहरीर SHO ने दर्ज किया FIR 

चेयरमैन धीरसेन अज्ञाराम, प्रेम प्रकाश पटेल, राज कमल के विरुद्ध FIR 

इस घटना ने पत्रकार बिरादरी को दी चुनौती कई वरिष्ठ पत्रकार कर रहे मंथन

रूधौली की इस वारदात के बाद कैसे हो सकेगी स्वतंत्र पत्रकारिता ?

बस्ती जिले के नगर पंचायत क्षेत्र के शांतिनगर करबला के पास की घटना।