गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई, जगतगुरु परमआनंदा..

 आज गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर अपने जगद्गुरु श्रीकृष्ण को प्रणाम करते हुए आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. 

श्रीकृष्ण को जगतगुरु माना जाता है; वह सभी शिक्षकों के शिक्षक हैं, सभी गुरुओं के गुरु हैं "कृष्णम वन्दे जगद्गुरु"  उनके समान कोई गुरु नहीं है। हमने भगवान श्रीकृष्ण को सर्वोच्च सत्ता का अवतार मानते हुए उन्हें ही अपना गुरु, मार्गदर्शक, पालनहार के रूप में स्वीकार किया है ! 

जगत पालनहार भगवान श्री कृष्ण जब संकट में पांच पांडव आए थे तो उस वक्त एक गुरु के रूप में प्रेरणादायक हुए थे और उन्होंने मार्गदर्शक रूप में गीता का पाठ पढ़ाया तथा अर्जुन को युद्ध लड़ने का सही मतलब बताया और वह अपनों से युद्ध लड़ पाए और उनकी आंखों की विवेचना ओं को खोला भगवान श्री कृष्ण जिस के मार्गदर्शक हो वाह कभी भी कहीं भी किसी मुसीबत में नहीं हो सकता है. 

भगवान श्री कृष्ण और भगवान शिव शंकर एक दूसरे के आराध्य और पूर्व माने गए हैं भगवान शिव शंकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना करते हैं और भगवान कृष्ण अंकल जी की आराधना करते हैं यह दोनों गुरु में संसार को चलाने वाले मार्गदर्शक एक रूप में पूजे जाते हैं .

जय श्री कृष्णा. 

कलाम द ग्रेट संपादकीय लेखक जय शंकर यादव.