कोतवाली थाना बैरियहवा नवागत विवादित कोतवाल विनय कुमार एक्शन हुए शुरू, चर्चाओं का बाजार गर्म....

 ब्रेकिंग न्यूज बस्ती। 

नवागत विवादित कोतवाल विनय कुमार पाठक का चार्ज लेते ही एक्शन हुआ शुरू।

बस्ती शहर के बैरीहवा में चल रहे सेक्स रैकेट पर कोतवाली पुलिस की छापेमारी- मोहल्लेवासी

छापेमारी के दौरान कोतवाली पुलिस ने 2 महिलाओं को लिया हिरासत में।

कोतवाल की माने तो मौखिक शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ होगी आगे की कार्रवाई।

सूत्रों की माने तो ज्ञानमती नाम की महिला सरगना कई वर्षों से चला रही है सेक्स रैकेट पुलिस जानकर भी बनी थी अनजान।

सेक्स रैकेट की सरगना को हिरासत में लेकर चर्चाओं का बाजार है गर्म उठ रहे हैं कई सवाल 

लोगों की मानें तो कई दिनों से चल रहा था सेक्स रैकेट पहले कहां थी कोतवाली पुलिस क्यों नहीं की छापेमारी।

बड़ा सवाल क्यों नवागत कोतवाल आते ही करते हैं भागदौड़ ऐसी होती है कई छापेमारिया

क्या नवागत कोतवाल विनय कुमार पाठक जो हमेशा रहते हैं विवादों में सेक्स रैकेट करा सकेंगे बंद।

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के  बैरियहवा का।

कलाम द ग्रेट न्यूज़।