बस्ती से लेकर अयोध्या तक के कावड़ यात्रा के मध्य नजर रखते हुए नेशनल हाईवे पर वाहनों के रूट प्लान बदले...

 *बस्ती 4 जुलाई*

 नेशनल हाईवे गोरखपुर अयोध्या बस्ती तथा नेशनल हाईवे के लखनऊ तक के रूट बदले आवागमन को मद्देनजर रखते हुए और कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए नेशनल हाईवे के रूट बदले गए. 

कांवड़ यात्रा के दौरान वाहनों के रूट डायवर्जन का प्लान श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर नेशनल हाइवे डायवर्जन कराये जाने का विवरण:-

*श्रावण शिवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए 12 जुलाई को शाम 4 बजे से  16 जुलाई को सुबह 5 बजे तक अयोध्या बस्ती मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। आवश्यकतानुसार छोटा वाहन  एम्बुलेंस आदि दक्षिणी लेन से चलाया जायेगा ।*

*लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहन-*

श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर 12 जुलाई को शाम बजे से लखनऊ से बस्ती, गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही रोककर जरवल रोड, कर्नेलगंज, गोण्डा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए गन्तब्य को डायवर्ट कर दिया जायेगा ।

*अयोध्या से बस्ती, गोरखपुर के तरफ आने वाले वाहन-*

अयोध्या से बस्ती, गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों अयोध्या से कटरा, लकड़मण्डी, नवाबगंज, गोण्डा, डुमरियागंज होते हुऐ गन्तब्य को डायवर्ट कर दिया जायेगा। 

*गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन-*

*>* गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, होकर आगे निकाला जायेगा।

*बस्ती से लखनउ की तरफ जाने वाले वाहन-*

*>* बस्ती जिले से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज के उपर से डायवर्ट कर ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी - डुमरियागंज के रास्ते आगे को भेजा जायेगा।

*अम्बेकरनगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहन-*

*>* जनपद अम्बेडकर नगर टाण्डा की ओर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुये जनपद संतकबीर नगर हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image