उत्तर प्रदेश लखनऊ कार्यालय पुलिस उपमहानिरीक्षक गु़के, केरिपुबल, लॉन टेनिस अंतर ग्रुप केंद्र बटालियन एवं राजपत्रित अधिकारियों द्वारा आयोजन किया गया.....

कलाम द ग्रेट न्यूज़। सम्पादक जय शंकर। 9129074590, 9453288935. 

 कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुके, केरिपुबल, लखनऊ (उ0प्र0)

सं० एम पाँच- 1/2023-स्था0-8

दिनांक 19 जुलाई, 2023

प्रेस नोट

अन्तर ग्रुप केन्द्र / बटालियन (परिचालन) लॉन टेनिस (राजपत्रित अधिकारी) सिंगल्स एवं डबल्स प्रतियोगिता 2023, दिनांक 18.07.23 से 19.07.23 तक का आयोजन 

मध्य क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दो दिवसीय अन्तर ग्रुप केन्द्र / बटालियन (परिचालन) लॉन टेनिस (राजपत्रित अधिकारी) सिंगल्स एवं डबल्स 19.07.23 प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक तक: उन्नाद टेनिस एकेडमी आशियाना 18.07.23 लखनऊ से में आयोजित हुआ। दिनांक 18.07.23 को मुख्य अतिथि श्री सतपाल रावत महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर केरिपुबल गोमतीनगर लखनऊ द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया जिसका समापन दिनांक 19.07.23 को हुआ ।

इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल उत्तर प्रदेश आधारित इकाई जिसमें मध्य सेक्टर गोमतीनगर, ग्रुप केन्द्र प्रयागराज, ग्रुप केन्द्र बिजनौर लखनऊ व कमान्डेण्ट- 95 बटालियन वाराणसी कुल 03 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में सिंगल्स के विजेता श्री सतपाल रावत, महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर ने भी प्रभाकर त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक, को 8-1 के अन्तर से सीधे सेटों में हराकर खिताब हासिल की वही डब्ल्स मुकाबले में श्री सतपाल रावत, महानिरीक्षक मध्य सेक्टर व श्री प्रभाकर त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक की जोड़ी ने 03 सेटो के सीधे मुकाबले में 6-0, 6-1, 6-0 से हराकर डबल्स का खिताब भी अपने नाम किया इसमें उप विजेता श्री अनिल वृक्ष, कमान्डेण्ट-95 बटालियन व श्री गोविन्द मौर्या रहे ।

इस अवसर पर श्री शशि प्रकाश सिंह, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र केरिपुबल बिजनौर लखनऊ, श्री एस एस एच रिजवी, कमान्डेण्ट ग्रुप केन्द्र लखनऊ, श्री देवेन्द्र नाथ यादव, कमान्डेण्ट 93 बटालियन, श्री प्रेमकान्त चौबे उप कमान्डेण्ट (प्रशासन) श्री ओमप्रकाश, उप कमान्डेण्ट, श्री सुनील कुमार यादव, सहा0 कमान्डेण्ट तथा अन्य अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे । श्री सिंह ने इस आयोजन में भाग लेने वाले खिलाडियों विजेता एवं उप विजेता टीमों को हार्दिक बधाई देते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी तथा उन्नाद टेनिस एकेडेमी के मैनेमेन्ट कमेटी के सदस्यों श्री सोजु व श्री गोविन्द यादव व अन्य को मोमेन्टो पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया ।


1917123 उप कमान्डेण्ट (प्रशासन) उप कमाण्डेंट (प्रशा०) ग्रुप केन्द्र, के०रि०यू० चत्र, चन