भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुन निरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक, जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न...

 कलाम द ग्रेट न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे। 

9721071175

*बस्ती कलेक्ट्रेट सभागार*

 *मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न*

बस्ती 31 जुलाई       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।

उन्होने सभी से अपील किया कि मतदेय स्थलो के सम्भाजन के संबंध में प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दें ताकि उसका सत्यापन कराकर प्रस्ताव आयोग को भेंजा जा सकें। उन्होने कहा कि 1500 से अधिक मतदाता होने तथा वर्तमान मतदेय स्थल का भवन जर्जर होने की स्थिति मे नया मतदेय स्थल बनाया जायेगा। 

उन्होने यह भी अनुरोध किया कि मतदेय स्थल पर आवश्यक सुविधाओं के संबंध में भी सुझाव प्रदान करे ताकि समय रहते उसमें सुधार किया जा सकें। मतदेय स्थल पर आवश्यक सुविधाओं में बिजली, पेयजल, शौचालय, बाउंड्रीवाल, गेट, खिड़की का दरवाजा, रैम्प आदि शामिल है। उन्होने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में 25 कुल 125 आदर्श बूथ बनाये जायेंगे। इस संबंध में उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे बूथ का चयन कर लें। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 1477 मतदान केन्द्र तथा 2138 मतदेय स्थल है।   

उन्होने बताया कि अर्हता तिथि 1.1.2024 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 17.10.2023 से 30.11.2023 तक संचालित होंगा। इसके अन्तर्गत 28 एवं 29 अक्टूबर तथा 4, 5 एवं 25, 26 नवम्बर को अभियान की विशेष तिथिया होंगी। 26 दिसम्बर तक प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जायेंगा। 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेंगा। 

उन्होने बताया कि जनपद में कुल 1875158 मतदाता है। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन कराया जायेंगा। इस आयु के जनपद में कुल 120240 मतदाता है। आयोग के निर्देशानुसार अभियान के दौरान मतदाताओं का आधार कार्ड भी एकत्र किया जायेंगा। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र, रूधौली के जी.के. झा., तहसीलदार सदर विनय प्रभाकर, के.के. मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, जावेद, शिवकुमार, अशर्फीलाल, के.के. तिवारी, जयप्रकाश पाण्डेय, बाबूराम सिंह, जयहिन्द गौतम उपस्थित रहें।

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image