लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया कारनामा...

 लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया कारनामा 

समिति के अधिकारियों से कराया जा रहा उद्यान का काम

उद्यान अधिकारी करण सिंह और जेई इमरान दोनो है समिति के कर्मचारी

नियमानुसार समिति के कर्मचारी नही कर सकते एलडीए में काम

सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार दोनो मिलकर चला रहे बड़ा नेक्सेक्स

ठेकेदारों से काम दिलवाने के नाम की जा रही वसूली

रिवर फ्रंट में एडवांस पैसा न मिलने पर ब्लैक लिस्ट किए गए कुछ ठेकेदार

ठेकेदारों के साथ मिलकर कर पार्टनरशिप पर कर रहे काम

कारण सिंह एलडीए वीसी के करीबी होने के कारण नही हो पा रही कोई कार्यवाही

उद्यान अधिकारियों ने G20 सम्मेलन में अपने चाहती फर्मों को दिलाया करोड़ों का काम 

काम की ऑडिट करने के एवज में उद्यान अधिकारी मांग रहे हैं मोटी रकम.

कलाम द ग्रेट न्यूज़। 

वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।