बस्ती रुधौली चेयरमैन की रफ्तार ना होने पत्रकार ने आत्मदाह की चेतावनी...

 कलाम द ग्रेट न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे। 

97210 711 75

*रुधौली चेयरमैन गिरफ्तार ना होने पर पत्रकार ने दी आत्मदाह की चेतावनी*

» पत्रकार अनूप बरनवाल  के साथ चेयरमैन के गुर्गों ने की थी अभद्रता..

» खबर चलाने को लेकर बौखलाए हुए हैं चेयरमैन रुधौली

 बस्ती 28 जुलाई      पत्रकार अनूप बरनवाल के साथ मारपीट की घटना को लेकर पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है |  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने उप जिलाधिकारी कार्यालय रुधौली के सामने चेयरमैन रुधौली व उनके गुर्गों की गिरफ्तारी को लेकर धरना दे रहे हैं |

 पत्रकारों का कहना है कि यदि चेयरमैन रुदौली तथा उनके गुर्गों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी पत्रकार सामूहिक आत्मदाह करेंने के लिये होगे मजबूर |

 पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी रुदौली गिरीशचंद्र झाँ को दिए ज्ञापन में रुधौली के चेयरमैन की गिरफ्तारी की मांग की है |

 पत्रकार संघ का कहना है कि पत्रकारों को निष्पक्ष व स्वतंत्रता पूर्व लिखने का दिया जाए अधिकार |  और इन्हीं चंद  चाटुकार पत्रकारों की वजह से पूरे पत्रकार संघ की बदनामी होती है |