दुबौलिया एवं गौर पुलिस द्वारा 1-1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार...

 कलाम द ग्रेट न्यूज़ ऐइगब। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दुबे। 

9721071175

*दुबौलिया एवं गौर पुलिस द्वारा 1-1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

बस्ती 9 अगस्त     थानाध्यक्ष दुबौलिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक दल श्रृंगार  गौतम एवं पुलिस टीम द्वारा मुकदमा संख्या 124 /2023 धारा 3(1) यू. पी.गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र राधे रमण सिंह निवासी इस्माइलपुर थाना नवाबगंज, गोंडा को कल देर शाम  उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया |

 गौर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार तिवारी तथा पुलिस टीम द्वारा आपराधिक खड्यंत्र तथा छल में वांछित गौर थाने पर पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में अभियुक्त कृष्णमणि पांडे पुत्र जगदीश प्रसाद पांडे निवासी ग्राम बिशनपुर थाना गौर, बस्ती को उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया |