पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपालकृष्ण चौधरी ने किया 22 निरीक्षकों का स्थानांतरण...

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175


*पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्णा चौधरी ने किया 22 उप निरीक्षकों का स्थानान्तरण*

बस्ती 13 अगस्त     पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त करने के लिए 22 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया |

»»»उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा प्रभारी चौकी सोनूपर से बनाए गए प्रभारी चौकी खजौला।

»»»उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज से बनाए गए प्रभारी चौकी सोनुपार।

»»»उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश यादव प्रभारी चौकी खजौला से बनाए गए प्रभारी चौकी लालगंज ।

»»»उपनिरीक्षक सचिंद्र थाना पुरानी बस्ती से बनाए गए प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज ।

»»»उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह प्रभारी चौकी फुटहिया से बनाए गए प्रभारी चौकी मुसहा थाना पैकोलिया ।

»»»उपनिरीक्षक मुनिन्द्र कुमार त्रिपाठी थाना पैकोलिया से बनाए गए प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा।

»»» उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांडेय प्रभारी चौकी रखौना से बनाए गए प्रभारी चौकी विक्रमजोत।

»»»उपनिरीक्षक पंकज कुमार त्यागी थाना रुधौली से बनाए गए प्रभारी चौकी रखौना।

»»»उपनिरीक्षक राजू सिंह प्रभारी चौकी विक्रमजोत से बनाए गए प्रभारी चौकी फुटहिया।

»»»उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह प्रभारी चौकी हनुमानगंज से बनाए गए प्रभारी चौकी असनहरा।

»»»उपनिरीक्षक राम अशोक यादव थाना मुंडेरवा से बनाए गए प्रभारी चौकी हनुमानगंज।

»»»उपनिरीक्षक मनीष जयसवाल प्रभारी चौकी असनहरा से बनाए गए प्रभारी चौकी महादेवा।

»»»उपनिरीक्षक जय प्रकाश चौबे प्रभारी चौकी दुबौला से भेजे गए थाना मुंडेरवा।

»»»उपरीक्षक सभाजीत मिश्रा थाना कलवारी से बनाए गए प्रभारी चौकी दुबौला।

»»» उप निरीक्षक रितेश सिंह प्रभारी चौकी विशुनपुरवा से बनाए गए प्रभारी चौकी महाराजगंज ।

»»»उपनिरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता प्रभारी चौकी महादेव से बनाए गए प्रभारी चौकी बहादुरपुर।

»»»उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार प्रभारी चौकी महाराजगंज से बनाए गए प्रभारी चौकी विशुनपुरवा।

»»»उपनिरीक्षक रमेश यादव पुलिस लाइन से बनाए गए प्रभारी चौकी रौता।

»»»उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह प्रभारी चौकी रौता से  थाना कोतवाली।

»»»उपनिरीक्षक हरि राय प्रभारी चौकी मुसहा से थाना कप्तानगंज।

»»»उपनिरीक्षक शशि शेखर सिंह थाना नगर से बनाए गए प्रभारी चौकी बड़ेवन।

»»» उपनिरीक्षक छोटेलाल प्रभारी चौकी लालगंज से स्थानांतरण के लिए कार्यमुक्त भेजे गए पुलिस लाइन।

»»»उपनिरीक्षक सुनील कुमार गौड़ प्रभारी चौकी बहादुरपुर से बनाए गए प्रभारी चौकी गायघाट ।

»»»उपनिरीक्षक द्वारका प्रसाद प्रभारी चौकी गायघाट से भेजे गए थाना नगर।

»»»उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव थाना कोतवाली से भेजे गए प्रभारी चौकी पटेल चौक।

Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image