कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।
9721071175
*डी आई जी तथा एस पी द्वारा गोरखपुर जोन की 48वीं अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता का किया गया समापन*
बस्ती 23 अगस्त पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती राम कृष्ण भारद्वाज द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी की उपस्थिति में जनपद बस्ती में चल रहे गोरखपुर जोन की 48वीं अन्तर जनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता वर्ष "2023 का पुलिस लाइन बस्ती में समापन किया गया |
प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 20 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा किया गया था।
इस प्रतियोगिता में जोन की 10 जनपदों ने भाग लिया जनपद श्रावस्ती ने कतिपय कारणों से भाग नही लिया।
इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विनय चौहान क्षेत्राधिकारी कलवारी, संदीप कुमार राय, प्रतिम निरीक्षक पुलिस लाइन जनपद बस्ती व निर्णायक मण्डल अनिल कुमार दीक्षित, कोलाहल यादव, राम निवास यादव व महेन्द्र, पीटीआई राजनारायण यादव ने अपना अमूल्य समय व सहयोग दिया |
डी आई जी नें सबका आभार व्यक्त करते हुये आये हुए पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा की इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने मे आप सभी नें पूर्ण रूप से सहयोग दिया गया।
पुरानी स्पर्धा शूटिंग प्रतियोगिता में 100 गज स्टैन्डिंग पोजीशन में जनपद गोण्डा ने 33 अंक प्राप्त कर प्रथम स जनपद देवरिया 30 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
शूटिंग 200 गज नीलिंग पोजीशन से जनपद सिद्धार्थ ने 58 अंको के साथ प्रथम एवं जनपद बहराइच ने 55 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 300 पोजीशन में जनपद बलरामपुर ने 78 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जनपद देवरिया ने 78 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 300 गज स्नैप शूटिंग में जनपद महराजगंज ने 21 अंको के साथ प्रथम एवं जनपद गोरखपुर में 10 अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 300 मी0 श्रीपी (17 बाल) में बलरामपुर जनपद ने 122 अंक आफ कर प्रथम स्थान तथा जनपद बहराइच ने 107 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 300 मी0 प्रोन (महिला वर्ग) में जनपद बहराइच में 35 अंको के साथ प्रथम व पुनः जनपद बहराइच में 33 अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 300 भी० श्रीपी महिला वर्ग में जनपद देवरिया ने 60 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद बहराइच में 52 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 300 मी0 प्रोन (पुरूष वर्ग) में जनपद बलरामपुर ने 81 अंक प्राप्त कर प्रथम जनपद देवरिया 65 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 300 मी0 श्रीपी (पुरूष वर्ग) में जनपद देवरिया 132 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा जनपद बलरामपुर ने 128 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्बाइन शूटिंग (पुरुष वर्ग) 25 राज में जनपद देवरिया प्रथम व जनपद सिद्धार्थनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 40 गज में देवरिया प्रथम व बलम | द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 गज नीलिंग पोजीशन में बलरामपुर ने प्रथम व देवरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 50 राज स्नैप में देवरिया में प्रथम व बलरामपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिवाल्वर /पिस्टल शूटिंग में 15 गज में जनपद बलरामपुर प्रथम व देवरिया द्वितीय 25 गज में बलरामपुर प्रथम व गोण्डा द्वितीय, 50 गज अटैक में देवरिया प्रथम बलरामपुर द्वितीय, 50 गज स्नैप में देवरिया प्रथम व बलरामपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एलार्म सिसी रेस प्रतियोगिता में जनपद बस्ती ने प्रथम व देवरिया में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र देकर देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी कलवारी, क्षेत्राधिकारी रूधौली, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बस्ती, पत्रकार बंधु व अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।