ग्रुप सेंटर , सीआरपीएफ , लखनऊ में 500 से अधिक बेरोजगारों को बांटे जाएंगे नियुक्त पत्र....

 कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र के.रि. पु. बल, लखनऊ (300) संख्या. एच. चार. 01/2023-24

                                  दिनांक 26 अगस्त 2023

प्रेस विज्ञप्ति

ग्रुप सेन्टर, सीआरपीएफ, लखनऊ में 500 से अधिक बेरोजगारों को बाँटे जाएंगे नियुक्ति पत्र ।

लखनऊ : श्री शशि प्रकाश सिंह, DIGP ग्रुप सेन्टर, सीआरपीएफ बिजनौर, लखनऊ ने यह जानकारी दी है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र • मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे मिशन रोजगार मेला के तहत विभिन्न विभागों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम दिनांक 28.08.2023 को रखा गया है जिसमें लगभग 500 से अधिक बेरोजगार अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाएंगे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीया साध्वी निरंजन ज्योति, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास, राज्य मंत्री भारत सरकार होंगी ।

उप कमान्डेण्ट (प्रशा०) उप कमाण्डेंट (प्रशा०) केन्द्र के०रि०पु० बल, लखनऊ