डियूटी से गायब 6 शिक्षकों को बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश ...

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

*डियूटी से गायब 6 शिक्षकों को बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश*

  बस्ती  अगस्त    सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का संज्ञान लेते हुए  बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया मिश्र पर तैनात 06 शिक्षकों, शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है ।

 आपको बता दे अपर सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अवगत कराया गया था कि दिनांक - 23-08-2023 को सायं - 5.27 से 6.15 बजे चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण इसरो का आधिकारिक यूट्यूब चैनल और डीडी नेशनल पर किया जाएगा । उक्त के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने जनपद के सभी विद्यालयों शैक्षणिक संस्थाओं से छात्र-छात्राओं और शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ सायं 5.15 से 6.15 बजे विशेष सभा आयोजित किया जाए और चंद्रयान-3 के उतरने के सीधे प्रसारणमें सम्मिलित होने हेतु विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश निर्गत करते हुए प्रसारण को दिखाने शिक्षकों, शिक्षिकाओं की सहायता से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया था । लेकिन कप्तानगंज क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया मिश्र पर चंद्रयान-3 का सीधा प्रसारण होते समय प्रभारी प्रधानाध्यापक रामजीवन वर्मा , कविता देवी शिक्षामित्र ,मायावती शिक्षामित्र विद्यालय पर उपस्थित थे एवं संगीता देवी सहायक अध्यापक , स्वाति सहायक अध्यापक ,गौरव चौधरी सहायक अध्यापक ,सुश्री गुंजन मिश्रा सहायक अध्यापक , सुश्री शर्मिला देवी सहायक अध्यापक , हनुमान प्रसाद शिक्षामित्र विद्यालय से गायब थे ।आपको बताते चलें कि नये वित्तीय वर्ष में 2023-2024 में दिनांक - 12- 04 - 2023 को मीडिया टीम द्वारा कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया मिश्र का स्थालीय निरीक्षण किया गया था जिसमें 9 में से मौके पर 3 शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित मिले थे । 6 शिक्षक, शिक्षिका विद्यालय में अनुपस्थित थे ।

तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० इन्द्रजीत प्रजापति ने सोशल मीडिया के खबरों का संज्ञान लेते हुए 6 शिक्षको, शिक्षिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और चेतावनी दिया था कि भविष्य में ऐसी गलती कभी न हो ।

 लेकिन पुनः दिनांक - 23-08-2023 को 9 शिक्षकों, शिक्षिकाओं में से 3 शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे एवं 6 शिक्षक, शिक्षिका विद्यालय से गायब मिले  ।

 इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डियूटी से गायब मिले 6 शिक्षकों, शिक्षिकाओं की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है और अनुपस्थित 6 शिक्षकों, शिक्षकाओं के जवाब आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image