बस्ती आईजीआर के निस्तारण में बस्ती को 7 माह में पांचवी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ...

 कलाम द ग्रेट न्यूज़। वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे। 

9721071175

*आईजीआरएस के निस्तारण में बस्ती को 7 माह में पांचवीं बार प्रथम स्थान हुआ प्राप्त*

बस्ती 3 अगस्त   पुलिस महा निरीक्षक बस्ती fपरिक्षेत्र आर के भारद्वाज द्वारा आईजीआरएस के  मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जून व जुलाई 2023 में लगातार दो बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया |

 बस्ती मंडल द्वारा 7 माह में 5 बार प्रथम स्थान प्राप्त किया जा चुका है |

 आईजीआरएस निस्तारण शाखा द्वारा जुलाई माह में 741 प्रार्थना पत्रों के फीडबैक का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जा चुका है |

 पुलिस महानिरीक्षक आर.के भारद्वाज द्वारा आइजीआरएस शाखा में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारियों को शाबाशी देते हुए उनसे इसी तरह मेहनत व लगन के साथ जनता की सेवा करने के लिये और अन्य कर्मचारियों को इनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा गया |

 गौरतलब है कि जनसमस्याओं का निस्तारण पुलिस सेवा की प्राथमिकताओं में से एक महत्वपूर्ण विषय है |