लखनऊ सहादतगंज थाने के हवालात से चोरी का आरोपी फरार ....

 सआदतगंज थाने के हवालात से चोरी का आरोपी फरार व

लखनऊ। सआदतगंज थाने के हवालात से शनिवार सुबह चोरी के एक मामले का आरोपी मासूम अली उर्फ इमरान फरार हो गया। देर रात इंस्पेक्टर ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया और ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है।

मोअज्जमनगर के मासूम अली के खिलाफ वर्ष 2022 में सआदतगंज थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया था । कोर्ट ने हाल में ही उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था। शुक्रवार देर रात पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा था। हवालात के बाहर सिपाही अल्का देवी की ड्यूटी लगी थी। शनिवार सुबह करीब नौ बजे हवालात की सफाई के दौरान आरोपी मासूम अली महिला गया है।

एनबीडब्ल्यू जारी होने पर पुलिस ने पकड़ा था आरोपी को, महिला सिपाही की थी ड्यूटी।

सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। न तो सिपाही अलका देवी के खिलाफ कोई केस दर्ज किया गया है और न ही निलंबन की कार्रवाई की गई। है । पुलिस के अधिकारी भी सिपाही को बचाने में लगे हैं। तर्क दिया गया कि सुबह हवालात की साफ-सफाई के दौरान जैसे ही सिपाही किनारे हटी तो आरोपी फरार हो गया। एडीसीपी पश्चिमी सीएन सिन्हा का कहना है कि सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्राचार किया।