जिले में नहीं रुक रहा है पत्रकारों पर हमला, खुलेआम उड़ रहा है कानून की धज्जियां....

कलाम द ग्रेट न्यूज़ । ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दुबे। 

9721071175

*जिले में नहीं रुक रहा है पत्रकारों पर हमला*

बस्ती 5 अगस्त    रुधौली में हुए पत्रकार अनूप बरनवाल के ऊपर हमले को अभी चंद दिन भी नहीं हुये की बस्ती सदर तहसील के थाना नगर क्षेत्र के अंतर्गत महरीपुर के निवासी पत्रकार राघवेंद्र सिंह के ऊपर भू माफियाओं ने पकड़ कर पीटने के बाद जान से मारने की भी धमकी दिया |

 मामला महरीपुर गांव का है जहां पर  राघवेंद्र सिंह की जमीन पर भूमाफिया जबरन कब्जा करना चाह रहे थे, जब राघवेंद्र सिंह ने इसका विरोध किया  और स्टे आर्डर का हवाला दिया तो विपक्षियों ने असलहा लेकर मारने के लिए दौड़ाया |

 गौरतलब है कि मामला दीवानी न्यायालय में चल रहा है और विपक्षियों ने स्वयं उस जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का स्टे आर्डर लिया हुआ है |

 पत्रकार राघवेंद्र सिंह ने घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अधिकारियों से किया है |