बस्ती जिले के अपेक्स न्यूरो स्पाइन सेंटर पर पड़ा छापा....

 *ब्रेकिंग* *न्यूज़* उत्तर प्रदेश बस्ती पत्रकार विनोद कुमार महाराजगंज


बस्ती जिले के अपेक्स न्यूरो स्पाइन सेंटर पर पड़ा छापा।

साउघाट ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार की शिकायत पर छापा।

ब्लाक प्रमुख ने की थी आज CMO से लिखित शिकायत।

CMO के निर्देश पर ACMO ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मारा छापा।

बस्ती जिले के कोतवाली थाना के जिला अस्पताल के गेट पर धड़ल्ले से चल रहा था फर्जी क्लिनिक।

स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा था फर्जी क्लिनिक।

ब्लाक प्रमुख की शिकायत पर अब जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा।

बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर की संदिग्ध डिग्री पर चल रहा था फर्जी चालू क्लिनिक।

CMO डॉ आरपी मिश्रा के निर्देश के बाद फर्जी अस्पताल हुआ सीज।

छापा पड़ते ही क्लिनिक के  डॉक्टर देवेंद्र कुमार हो  हुए फरार।

CMO डॉक्टर आरपी मिश्रा ने कहा की विभागीय कार्यवाही के बाद होगी एफआईआर ।