रक्षाबंधन में बेटियों को सरकार की तरफ से उपहार - सीएम योगी.....

 कलाम द ग्रेट न्यूज। पत्रकार यश प्रताप यादव।

सीएम योगी

अगले चरण मे हम बेटियों के लिए चरणबद्ध दिये जाने वाले कुल 15 हजार रु को बढ़ाकर 25 हजार करने जा रहे है..

यह रक्षाबंधन का बेटियों को सरकार की तरफ से उपहार है..

महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र व राज्य सरकार बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है, 

गांव मे राशन कोटे के वितरण का कार्य महिला स्वयंसेवी समूहों को दिया गया है..

महिला स्वयंसेवी समूँहो द्वारा पोषाहार वितरण का भी कार्य बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है, आज महिलाये बैंकिंग सेक्टर का कार्य बीसी सखी के रूप मे कर रही है..

बेटियों के लिए ये योजना सम्मान का अवसर बने इसके लिए सरकार कार्य कर रही है..

पहले निराश्रित महिलाओ को छ महीने मे एक बार पेंशन दिया जाता था,अब तीन सौ से अधिक बढ़ाकर 1000 किया गया है..

आयुष्मान योजना का भी लाभ दिया जा रहा है..आज रक्षाबंधन से बेहतर कोई अवसर नही हो सकता था...आप सबका अभिनंदन...