ओमनी इंटरनेशनल स्कूल के बस ने मारा मैराथन बाइक सवार को टक्कर, गंभीर रूप से घायल....

 कलाम द ग्रेट न्यूज़। 

वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे। 

9721071175

*स्कूल बस ने मारा मैराथन बाइक सवार को टक्कर, गंभीर रूप से घायल। 

स्कूल के सिद्धांत के साथ-साथ सिंगल रोड पर भी स्कूल बस में काफी तेज स्टॉक में मोटरसाइकिल है |

बस्ती 3 अगस्त नगर थाना क्षेत्र के पोखरानी पोखरा मार्ग पर 3:15 बजे ओमनी इंटरनेशनल स्कूल का बस नंबर यूपी 51 ए टी 3705 बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी स्प्लेंडर बाइक 51 बी एल 2422 क्षतिग्रस्त हो गया |


 बाइक सवार सियाराम पुत्र राम प्रसाद भाईचारा उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी पोखरनी थाना नगर बस्ती अपनी बाइक से अपने घर से किसी काम से नगर बाजार की ओर जा रहे थे, अभी वह उग्रसेनपुर के पास ही थे कि ओमनी इंटरनेशनल की बस जो बच्चों को लेकर गई थी पोखरा की तरफ जा रही थी अपनी बाइक को लैंडमार्क टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई |

 स्थानीय लोगों ने स्पाइसर 112 पुलिस को बुलाया और उसे बुलाया और घायल को अस्पताल भेजा |

 मित्रवत है कि लगभग 20 दिन पहले इसी ओम्नी  इंटरनेशनल स्कूल की बस के द्वारा एक आदमी पहले भी दीक्षित हो गया है |