सीडीओ की अध्यक्षता में प्रगतिशील कृषक सम्मेलन का आयोजन हुआ ...

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*सीडीओ की अध्यक्षता में प्रगतिशील कृषक सम्मेलन का आयोजन हुआ*

बस्ती 13 अगस्त          आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय पर्व 13 से 15 अगस्त के शुभ अवसर पर आयोजित आत्मा योजना अंतर्गत प्रगतिशील कृषक सम्मेलन के अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के प्रांगण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को पूरा देश मना रहा है, राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने राष्ट्रभक्ति की शपथ भी दिलाई । कार्यक्रम में परियोजना निदेशक राजेश झा ने तिरंगा झंडा, फलदार वृक्ष इत्यादि का वितरण किया। 

  उप कृषि निदेशक अनिल कुमार ने कृषकों को खरीफ फसलों में धान, तिल, उर्द एवं सोयाबीन इत्यादि के बारे में जानकारी दी। प्राध्यापक एवं अध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह ने आम अमरूद आंवला लीची इत्यादि की खेती पर जोर दिया तथा कहा कि पौधरोपण का सही समय चल रहा है और किसान भाई पौधरोपण ज्यादा से ज्यादा करें, जिससे वातावरण सुरक्षित रहे।

  कार्यक्रम में पादप सुरक्षा अधिकारी रजनीकांत ओझा, निदेशक डा. एस. एन. सिंह, वैज्ञानिक डॉ. डीके श्रीवास्तव, डॉ. प्रेम शंकर ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कृषक राम मूर्ति मिश्र, राजेंद्र सिंह अहमद अली, पुष्पा गौतम, अंजली सिंह सहित अन्य किसानगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वी बी सिंह ने किया।

Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image