ग्राम चौपाल आधोपांत की ओर से तृतीय समाधान जाये - सचिव ग्राम विकास ...

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

 *ग्राम चौपाल आद्योपांत की ओर से तृतीय समाधान जाये- सचिव ग्राम विकास*

अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में मंडलीय डिविजन समीक्षा बैठक कमिश्नर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई।

 बैठक का मुख्य एजेंडा बिंदु विकास विभाग के कार्यक्रम कार्यक्रम की समीक्षा के साथ समन्विट शिकायत निवारण प्रणाली (आईजी रिजर्व) की समीक्षा की गई। 

  •     समीक्षा बैठक में अधिक से अधिक मानव दिवस रहस्य के निर्देश दिये गये। जाबकार्ड स्टोकर शैतान में महिला, मेट्स को अधिक रोजगार देने के निर्देश दिए गए। अधिक से अधिक अमृत सरोवरों के विकास के साथ-साथ मनरेगा के माध्यम से भागीदार, सरकार का समरूपता, प्राकृतिक संरचना की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

 प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अपूर्ण कार्य को पूर्ण रूप से तैयार किया जाए।

प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के रेयालों में अधिक से अधिक पात्रों का चयन कर शीघ्र ही उनके आवासों का निर्माण पूरा किया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन योजना अधिक से अधिक उद्यमियों का व्यवसाय बनाती है।

 उन्होंने कहा कि गांव में ग्राम चौपाल के आयोजन में रिलीव की समस्या का समाधान किया जाए, किसी भी दशा में रिलीव की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। कोर्ट के प्रकरणों में अविश्वास शीघ्रता से साधारण सा बना दिया जाता है। अनिस्टारिट एडिट एपिसोड्स का तत्परता जल्दबाज़ी से सामाहिरराम। ग्रामीण उद्यमों को एकत्रित किया जाता है। समनवित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजी रिट्ज) में प्राप्त योग्यता का समवस्तुपरक सामालिन, किसी भी दशा में एपिसोड डेवेल्टर की श्रेणी में न जाए। मुख्य विकास अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि जिलों के खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि गोवंश विकास विभाग का नियमित प्रवेश करें। किसी भी दशा में गोवंश इधर-उधर भटकते न पाए जाएं।

  •       बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकांत शुक्ला ने किया। बैठक में मंडल के प्राविधिक परीक्षक टी0ए0सी0 के साथ तीन मंडल के मुख्य विकास अधिकारी डा. प्रजापति, जयेंद्र कुमार, संत कुमार, जिला विकास अधिकारी संतकबीरनगर राजेशनगर, परियोजना निदेशक बस्ती राजेश कुमार झा, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर, बौद्ध श्रमिक रोजगार, वस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर, स्वतः रोजगार संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर बैठक में शामिल हुए।ं