कलाम द ग्रेट न्यूज़ । ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दुबे।
9721071175
*ड्यूटी से वापस घर जा रही किशोरी के साथ गैंगरेप का किया प्रयास*
बस्ती 4 अगस्त नगर थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ गैंगरेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है |
आरकेबीके के मारुति एजेंसी पर ड्यूटी कर वापस घर लौट रही किशोरी से ग्राम कुढ़ापट्टी दरियाव के कुछ मनचलों ने गैंगरेप का प्रयास किया और असफल होने पर किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर जानलेवा हमला किया |
नगर थाने पर दिए तहरीर में किशोरी ने आदित्य पांडे पुत्र सुधीर पांडे एवं मनीष पांडे पुत्र विजय शंकर पांडे के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है|
वही नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद का कहना है कि कुढ़ापट्टी दरियाव के कुछ मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है |
घटना के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान ने बताया कि किशोरी द्वारा मारपीट एवं छेड़खानी का तहरीर मिला है | किशोरी के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जा रही है , जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे |