नदी में नहाते वक्त हुई डूब कर मौत....

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*नदी में नहाते वक्त हुई डूब कर मौत*

 बस्ती 27 अगस्त  

कूदरहा ब्लॉक के नौरहनी घाट एक व्यक्ति की डूबने से  मौत हो गयी |

 मिली जानकारी के अनुसार

राजेश पुत्र चौहान ग्राम बूढ़ा कला जिला संतकबीर नगर निवासी 

हर रविवार नौरहनीघाट पर  स्नान करने आते थे |

 आज भी वह  नौरहनी घाट पर स्नान करने आए  और हमेशा की भांति वह नहाते वक्त नदी में तैरना चालू कर कर दिये अचानक तैराकी करते-करते राजेश कुमार का नदी में संतुलन बिगड़ गया और संतुलन बिगड़ने से नदी में डूब गये |

 सूचना पाकर घटनास्थल  पर पहुंची पुलिस नें गोता खोरों की मदद से लाश को ढूंढने कोशिश करना शुरू कर दिया |