नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता...

नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तानी अरशद नदीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता।

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस टूर्नामेंट के 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। लास्ट ईयर नीरज चोपड़ा ने यहां सिल्वर मेडल जीता था। टूर्नामेंट के फाइनल में 88.17 मीटर की जैवलिन थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 87.82 की थ्रो के साथ पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम नीरज से पिछड़ गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में आधी रात को तिरंगा लहरा दिया।

25 वर्षीय नीरज चोपड़ा एक ही वक्त में ओलंपिक गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। ऐतिहासिक जीत के बाद हंगरी की एक महिला ने नीरज से भारतीय तिरंगे पर ऑटोग्राफ मांगा। नीरज चोपड़ा ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। नीरज चोपड़ा ने कहा कि तिरंगे पर सिग्नेचर करना भारत के झंडे का अपमान होगा।  जीत के जोश में भी नीरज चोपड़ा ने हिंदुस्तान का मान कायम रखा। उन्होंने उस महिला की स्लीव यानी आस्तीन पर दस्तखत किए। जीत के बाद तिरंगे के प्रति चैंपियन का सम्मान देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। चैंपियन नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई ।

कलाम द ग्रेट न्यूज।

सम्पादक जय शंकर यादव।

kalamthegreat9936@gmail.com